राईस मिल से भूसा लोड कर जा रहे ट्रक चालक से हाथापाई कर 7500 रूपये लुटने वाले 3 नाबालिगों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
September 5, 2021समदर्शी न्यूज़ जशपुर
प्रार्थी मुकेश साहू निवासी करनपाली बरमकेला ने 4 सितम्बर 2021 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह 3 सितम्बर 2021 के रात्रि लगभग 11 बजे अपने ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीजी 6084 में कुरूमकेला राईस मिल से भूसा लोड कर रायगढ़ की ओर जा रहा था. रास्ते में बंदियाखार चौक कदमघाट के पास में आरोपी प्रियेश कुजूर अपने 3 अपचारी साथियों के साथ उससे हाथापाई करते हुये उसके पास रखे नगद 7500 रू. को लूट कर भाग गया। मुकेश की सुचना पर पुलिस थाना पत्थलगांव में भादवि की धारा 392 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पता-तलाश हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रियेष कुजूर को हिरासत में लिया गया एवं घटना में संलिप्त शेष अपचारी बालक उम्र क्रमशः 17 वर्ष, 17 वर्ष एवं 14 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के पास से प्रार्थी से लूटी गई रकम 7500 रूपये में से 1200 रूपये को खर्च करने एवं शेष रकम को आपस में बांट लेना बताया गया. रकम को आरोपी/अपचारी बालकों के कब्जे से पृथक-पृथक जप्त किया गया है। मामले में आरोपी प्रियेश कुजूर उम्र 23 वर्ष निवासी बंदियाखार थाना पत्थलगांव को 5 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं शेष अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक उमेश प्रभाकर, प्रधान आरक्षक नसरूद्दीन, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, आरक्षक कविराज नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।