अंधत्व निवारण कार्यक्रम : सीएचसी पत्थलगांव में मोतियाबिंद के 36 एवं टेररीजियम के 1 मरीज का किया गया ऑपरेशन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : अंधत्व निवारण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी  डॉ. आर. एस. पैंकरा एवं  खंड चिकित्सा अधिकारी पत्थलगांव डॉ. जेम्स मिंज के  मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में  मोतियाबिंद के 36 एव टेररीजियम के 01 मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया।  मरीजों का ऑपरेशन सर्जन डॉ. रजत टोप्पो नेत्र रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर एवम डॉ. अनिता मिंज नेत्र रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव द्वारा किया गया।

इस टीम में स्टाफ नर्स सिस्टर चंदा, सिस्टर प्रेरणा, सिस्टर गीता, सिस्टर जीवनलता तथा नेत्र सहायक अधिकारी उमेश डनसेना, देव चौधरी, सुनीता नाग एवम वार्ड बॉय मोहन यादव सम्मिलित थे। मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु अस्पताल तक लाने में ब्लॉक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, मितानिनों के प्रशिक्षक एवम मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!