सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा, पुलिस ने चाकूबाज को किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 24 अगस्त/ बिलासपुर पुलिस सार्वजनिक स्थान पर चाकू/तलवार लेकर घूमने/लहराने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार आर्म्स एक्ट संबंधी अपराध  करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.08.2024 को थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिला की संतोष पेट्रोल पंप कोनी के पास एक व्यक्ति अपने पास एक धारदार हथियार चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग को भेज कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिकेत उर्फ बंटू कुर्रे पिता स्व. तेरस लाल उम्र 22 साल साकिन छोटी कोनी कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर का रहना बताया।

अपने कमर में रखे लोहे का चाकू निकालकर पेश करने पर वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी अनिकेत उर्फ बंटू कुर्रे के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और थाना स्टाफ़ की सराहना की है ।

हथियार लेकर घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, संतोष पात्रे, आरक्षक देवानंद, धनराज, का सराहनीय योगदान है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!