जिला पंचायत सीईओ ने ली आयुष विभाग की समीक्षा बैठक, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक 18 को
June 17, 2024समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरपी चौहान की अध्यक्षता में सीएमएचओ कार्यालय परिसर में आयुर्वेद विभाग बिलासपुर एवं मुंगेली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीईओ श्री चौहान ने चिकित्सकों से उनके कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में कार्यालय आने के निर्देश दिए। उन्होंने जन सामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने कहा। साथ ही विजन डाक्यूमेंट का कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। बैठक में डॉ. अनिल सोनी ने विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक संस्था में पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध करा दी गई है। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं बिलासपुर और मुंगेली जिले के सभी आयुष चिकित्सक उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक 18 को
बिलासपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अध्यक्षता में 18 जून को मंथन सभाकक्ष में शाम 4 बजे आयोजित की गई है। समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल डे ऑफ योगा 2024 थीम पर आधारित संदेश को प्रोत्साहित करने ग्राम पंचायत, विकासखण्ड, नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद में सामान्य योग अभ्यास कार्यक्रम 21 जून को सवेरे 7 बजे से 7.45 तक आयोजित किये जायेंगे। बैठक में अधिकारियों के साथ-साथ योग संस्थानों के सदस्य भी शामिल होंगे, जिसमें विभागों एवं योग संस्थाओं को विभिन्न दायित्व सौंपे जाएंगे।