अंतिम सांस ले रहा है अब नक्सलवाद… बस्तर में बहुत जल्दी कायम होगी शांति व्यवस्था – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : बस्तर में अब बहुत जल्दी ही शांति व्यवस्था कायम होगी, नक्सलवाद के विरुद्ध राज्य सरकार के अभियान को लगातार सफलता मिल रही है, उससे नक्सलियों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उक्त बातें कहीं, मुख्यमंत्री साय सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुँचे हैं, जहां मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ओरछा में हुई मुठभेड़ में इनामी नक्सलियों को हमारे बहादुर जवानों ने ढेर किया है, नक्सलियों के विरुद्ध यह अभियान इसी तरह चलता रहेगा।

इस मुठभेड़ में जिले के एसटीएफ के जवान नितीश एक्का के बलिदान पर मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नितीश एक्का ने नक्सलियों से बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान, बस्तर में शांति व्यबस्था कायम करने का काम आएगा। उन्होंने कहा कि इंडि गठबंधन द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की स्थिरता पर उठाये जा रहे हैं, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडि गठबंधन के नेता लोक सभा चुनाव के परिणाम को पचा नहीं पा रहे है, आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी गारंटी की तरह सभी वादे पूरे कर रही है, जिससे आम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!