सट्टा-पट्टी लिख रहे युवक पर जूटमिल पुलिस ने की जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही ….. रिमांड पर पेश कर भेजा गया जेल !

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल दिनांक 20 जून 2024 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टाऊन पेट्रोलिंग के दौरान थाना जूटमिल स्टॉफ द्वारा मुखबीर की सूचना पर कबीर चौक बीमा हास्पिटल के सामने सहाबुद्दीन नामक व्यक्ति को सट्टा-पट्टी पर जुआ खेलाते पकड़ा गया है।

आरोपी सहाबुद्दीन खान पिता सहानुद्दीन खान उम्र 35 वर्ष सा. गांधी नगर जूटमिल रायगढ थाना जूटमिल जिला रायगढ़ के कब्जे से नगदी रकम 390/- रूपये, एक नग कोरा कागज में विभिन्न अंकों एवं अक्षरों में लिखा सट्टा हिसाब एवं एक डाटपेन पुलिस द्वारा जप्त  किया गया है। थाना जूटमिल में आरोपी पर अपराध क्रमांक 283/2024 धारा 04, 06 (ख) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस लगातार जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है।

Advertisements
error: Content is protected !!