नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई पहली अपराध समीक्षा बैठक : थाना/चौकी में आने वाले फरियादियों, प्रार्थियों की करें समुचित सुनवाई, उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर, उन्हें संतुष्ट करने का करें प्रयास.

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई पहली अपराध समीक्षा बैठक : थाना/चौकी में आने वाले फरियादियों, प्रार्थियों की करें समुचित सुनवाई, उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर, उन्हें संतुष्ट करने का करें प्रयास.

June 28, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा : आज दिनांक 27 जून 2024 को सायं 07:00 से पुलिस कार्यालय सभा-कक्ष बलौदाबाजार में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा पहली अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक प्रारंभ होते ही उन्होंने थाना/चौकी आने वाले फरियादियों, प्रार्थियों से तन्मयता पूर्वक एवं संयमित व्यवहार करने हेतु समस्त प्रभारियों को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आमजनों की शिकायत को गंभीरता से ले, उनकी बातों को समझ कर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करें, इस बात का विशेष ध्यान रखना है। मारपीट, लड़ाई-झगड़ा के प्रकरणों में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करनी है। पेंडिंग अपराध चालान आदि का अविलंब निकाल करें एवं फरार आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार करें। उन्होंने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार से नशा, अवैध शराब बिक्री, गांजा की तस्करी आदि अनैतिक कार्य कदापि स्वीकार्य नहीं है, ऐसे कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जावे।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान में बच्चों का स्कूल प्रारंभ हो गया है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के अंतर्गत समस्त स्कूलों में शिक्षकों, परिजनों की उपस्थिति में बाल सुरक्षा एवं सतर्कता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही जिले में यातायात दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ट्रैक्टर चालकों का प्रशिक्षित होना उन्होंने अति आवश्यक बताया, इसके लिए जल्द ही ट्रैक्टर चालकों को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी जिले में चलाया जाएगा। अंत में बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को पूरी क्षमता एवं ऊर्जा के साथ सजगता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।