CRIME NEWS : नाबालिग को भगा ले जाने वाले अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने किया बाल न्यायालय में पेश…. किशोर न्याय बोर्ड ने भेजा बाल संप्रेषण गृह….!

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़/पुसौर : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर गुम इंसान पतासाजी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान में पुसौर पुलिस द्वारा माह जून में अब तक पांच लापता बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है। पुलिस टीम ने एक गुम बालिका को चंद्रपुर जिला सक्ती से दो गुम बालिकाओं को जम्मू कश्मीर और दो गुम बालिकाओं को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से दस्तयाब कर विधिवत कार्यवाही की है।

आज जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से दस्तयाब की गई किशोर बालिका (उम्र 17 वर्ष) के गुम होने के संबंध में 09 जून को बालिका की मां द्वारा थाना पुसौर में आवेदन देकर उसकी नाबालिग लड़की के 8 जून की रात्रि बिना बताए घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/2024 धारा 363 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दरम्यान बालिका को उसके हम उम्र लड़के द्वारा भाग ले जाने की जानकारी मिली। गुम बालिका एवं संदेही बालक दोनों की लगातार पतासाजी की जा रही था कि आज बालिका को सारंगढ़ में देखे जाने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पुसौर अपने स्टॉफ के साथ सारंगढ़ रवाना हुए और गुम बालिका और विधि के साथ संघर्षरत बालक को थाना लाये।

बालिका ने पूछताछ में अपचारी बालक द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाना और शारीरिक संबंध स्थापित करना बताया। बालिका के कथन, मेडिकल रिपोर्ट पर प्रकरण में धारा 366 376(2)(ढ) आईपीसी 6 पोक्सो एक्ट विस्तारित कर विधि के साथ संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया, जहां रिमांड स्वीकृत होने पर विधि के साथ संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह दाखिल किया गया है। गुम बालिका पतासाजी, दस्तयाब की कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, आरक्षक डेहरू राव एवं महिला नव आरक्षक सुमन बरेठा सम्मिलित थी।

Advertisements
error: Content is protected !!