निबंध प्रतियोगिता में सत्येन्द्र बांधे ने मारी बाजी, बलौदाबाजार में मनाया गया राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

निबंध प्रतियोगिता में सत्येन्द्र बांधे ने मारी बाजी, बलौदाबाजार में मनाया गया राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

June 29, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : आज 29 जून को देश में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संयुक्त कलेक्टर सुश्री सीमा ठाकुर एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री सुमीत कुमार मेरावी द्वारा महान सांख्यिकीविद् प्रो. पी. सी. महालनोबिस की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर सभी को सांख्यिकी दिवस की शुभकामनाएँ दी गई।

जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री सुमीत कुमार मेरावी द्वारा श्री पीसी महालनोबिस के आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया की महालनोबिस जी भारतीय सांख्यिकी संस्थान के जनक के रूप में जाने जाते है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय – “राज्य और देश के बीच समन्वय से सतत् विकास”  था। जिसमें प्रथम स्थान सत्येन्द्र बांधे, द्वितीय स्थान लवी मलाकी एवं तृतीय स्थान देव नागवंशी ध्रुव को सम्मानित किया गया। इसी तरह जीवनांक सांख्यिकी (जन्म-मृत्यु पंजीयन) में अभिलेख संधारण, नियम प्रक्रिया सम्बंधि ज्ञान, समयबद्ध रिपोर्टिग, उच्च  कार्यालय से समन्वय, अधोसंरचना एवम आवेदनो के निराकरण के अधार पर कराये गए सर्वे मे चयनित जिला अस्पताल से पंजीयक कमलेश टेम्भूर्ने , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोपका से आरएमए आलोक तिवारी, नगर पंचायत पलारी से सीएमओ जितेंद्र बहादुर पटेल  एवं  ग्राम पंचायतो से सचिव मोहन साहु, ग्रा. पंचा. बम्हनपुरी, वि.ख. बलौदाबाजार,  प्रितम कुमार बघेल, ग्रा. पंचा. ओटेबंद, वि.ख. भाटापारा, तुलसी राम आंचल, ग्रा. पंचा. छरछेद, वि.ख. कसडोल, मुकेश कुमार टंडन, ग्रा. पंचा. ओड़ान, वि.ख. पलारी, कमलेश कुमार साहु ग्रा. पंचा. अमेठी, वि.ख. पलारी, मालिक राम साहू, ग्रा. पंचा. कचलोन, वि.ख. सिमगा को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को संयुक्त कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।