100 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किया गया जप्त, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संदेहियों/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में दिनांक 28/06/24 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा टाउन पेट्रोलिंग के दौरान कन्या परिसर रोड़ में दो युवक झोला में कुछ सामान रखकर आते हुए दिखाई दिए जो दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर तेजी से झोला लेकर मौक़े से दूसरे तरफ भागने लगे।

पुलिस टीम द्वारा किसी संदिग्ध गतिविधि होने की आशंका होने पर दोनों संदिग्ध युवकों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) सूरज उर्फ़ रोहित दोहरे उम्र 23 वर्ष साकिन गंगापुर नालापारा थाना गांधीनगर (02) रोहित मालाकार उम्र 20 वर्ष साकिन भट्टापारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध युवकों से भागने का कारण एवं युवकों द्वारा झोला में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल करने लगे , संदिग्ध युवकों के कब्जे में रखे झोला की तलाशी लेने पर कुल 100 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किमती अनुमानित 50000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर वाणिज्यिक मात्रा में नशीला प्रतिबंधित इंजेक्शन रखकर परिवहन कर तस्करी करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 385/24 धारा 22 (सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक अतुल सिंह ,उमाशंकर साहू, बृजेश राय ,अरविंद उपाध्याय ,सत्यम, घनश्याम देवांगन एवं साइबर सेल से आरक्षक मनीष सिंह शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!