हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीर धनुष किया गया जप्त
June 30, 2024थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपीयो की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी/आहत सहदेव साकिन जटासेमर थाना धौरपुर के दिनांक 29/06/24 को गंभीर चोट कारित होने के पश्चात ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर अस्पताल में भर्ती होने पर अस्पताल मेमो प्राप्त होने पर आहत से मौक़े पर पूछताछ किया गया।
आहत ने बताया कि घटना दिनांक 29/06/24 को इसका छोटा भाई मनदेव के बाड़ी में लगा हुआ पौधा को बकरी खा गया था जिस बात पर मनदेव अपने बड़े भाई आहत सहदेव को गाली गलौज कर रहा था, जो आहत द्वारा मना करने पर आरोपी मनदेव आवेश में आकर जान से मारने की धमकी देते हुए तीर धनुष से आहत को गंभीर चोट कारित किया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में अपराध क्रमांक 54/24 धारा 307 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम मनदेव उम्र 35 वर्ष साकिन जटासेमर थाना धौरपुर का होना बताया, आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीर धनुष जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, रामधनी राम, आरक्षक परमेश्वर सोनी, सचिन्द्र सिन्हा शामिल रहे।