जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में पलटे ट्रेलर को जेसीबी की मदद से हटाकर यातायात व्यवस्था सुगम कराया गया
June 30, 2024कोयला भरे ट्रेलर में पलटने के बाद लग गया था आग, इस दौरान नेशनल हाईवे में वाहनों के आवाजाही में हो रही थी बहुत परेशानी, जिसे यातायात पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत कर रोड से अलग हटकर किया गया क्लियर
समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : दिनांक 28.06.2024 को सूचना मिली कि रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में सिमगा के पास कोयले से भरा एक ट्रेलर पलट गया है। इस दौरान ट्रेलर में आज भी लग गया है, जिससे मार्ग में आने जाने वाले वाहनों को बहुत परेशानी हो रही है तथा ट्रेलर वाहन के जलते रहने से अत्यंत खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कि सूचना पर श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ निरीक्षक नरेश कांगे एवं यातायात सिमगा का बल तत्काल घटनास्थल पहुंचा। पुलिस बल के पहुंचते ही उन्होंने देखा कि ट्रेलर क्र. CG10 BH 2783 नेशनल हाईवे सड़क मार्ग में पलटा हुआ है, जिससे दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है तथा यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस दौरान तत्काल यातायात बल द्वारा जेसीबी वाहन की व्यवस्था कर, इसकी मदद से ट्रेलर वाहन को सड़क मार्ग के किनारे लगाकर रोड क्लियर कराया गया।