उप निर्वाचन : 06 जनवरी तक लिया जा सकेगा नाम वापस, 20 जनवरी को होगा मतदान

उप निर्वाचन : 06 जनवरी तक लिया जा सकेगा नाम वापस, 20 जनवरी को होगा मतदान

January 3, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पंचायत उप निर्वाचन में जिले के 3 जनपद पंचायत सदस्य, 4 सरपंच और 49 पंच कुल 56 पद के लिए उप निर्वाचन होगा। उप निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार 28 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 बजे संबंधित जनपद कार्यालयों एवं तहसीलों में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की शुरुआत की गई। इसके साथ ही 28 दिसम्बर को ही सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना प्रकाशन और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया गया।

3 जनवरी 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करते की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।  नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थी 6 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन अपरन्ह 3 बजे के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी और निर्वाचन प्रतीक आबंटित की जाएगी। प्रतीक आबंटन में तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 20 जनवरी 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना होगा। पंच-सरपंच एवं जनपद सदस्यों के मामले में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 22 जनवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से विकासखण्ड मुख्यालयों में होगी। जिला पंचायत सदस्य के मामले में 24 जनवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय में होगी।