पंपशाला तपकरा आंनगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका तैयार की गई, बच्चों को भोजन में हरी साग-सब्जी बनाकर भी दी जा रही

January 3, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में और महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा के दिशा निर्देश में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोष्टिक हरी, साग-सब्जी देने के लिए पोषण वाटिका तैयार की गई है। फरसाबहार विकासखंड के पंपशाला, तपकरा-02 आंगनबाड़ी केन्द्र में हरी साग-सब्जी लगाई गई है। और बच्चों को भोजन के साथ पोष्टिक साग-सब्जी बनाकर दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कार्यक्रम के तहत् शून्य से 06 वर्ष के मध्यम, गंभीर कुपोषित बच्चों और शिशुवति माताओं को गर्म भोजन, अण्डा दाल एवं पोष्टिक आहार दिया जा रहा है।