पशु तस्करों द्वारा झारखंड बूचड़खाना ले जाये जा रहे 23 रास मवेशी को एसपी जशपुर की विशेष टीम ने तस्करी होने से बचाया : 2 गिरफ्तार 1 फरार, पतासाजी जारी
July 3, 2024जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही
पशु तस्करी कर रहे रविन्द्र नायक एवं छोटू राम गिरफ्तार, 01 अन्य फरार की पतासाजी जारी
थाना कांसाबेल में अभियुक्तों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये मवेशियों को तस्करी होने से बचाया जा रहा है एवं तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
विगत दिवस दिनांक 02.07.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबीर से सूचना मिला कि थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम सिहारबुड़ में 02 व्यक्ति पैदल माध्यम से एवं 01 व्यक्ति अपने चारपहिया वाहन से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुये झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मौके के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा ग्राम सिहारबुड़ में जाकर दबिश देकर क्रूरतापूर्वक मवेशी तस्करी कर रहे रविन्द्र नायक एवं छोटू राम केंवट को अभिरक्षा में लेकर उनसे कुल 23 रास मवेशियों को जप्त किया गया।
चारपहिया वाहन में सवार व्यक्ति पुलिस को आता देख वाहन सहित फरार हो गया। रविन्द्र नायक एवं छोटू राम केंवट ने पूछताछ में बताया कि वे फरार हुये व्यक्ति के कहने पर मवेशियों को तस्करी कर ले जाना बताये। उक्त प्रकरण में थाना कांसाबेल में धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के अभियुक्त 1-रविन्द्र नायक उम्र 35 साल निवासी सिहारबुड़ (बागटोली) थाना कांसाबेल, 2-छोटू राम उम्र 24 साल निवासी चरईडांड़ थाना दुलदुला को दिनांक 02.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, स.उ.नि. नीता कुर्रे, प्र.आर. 94 जोस्टीन तिर्की, आर. 297 सुदीप एक्का, आर. 790 सुशील तिर्की, न.सै. जोगेन्द्र एवं अन्य स्टफ का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – ‘जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।”
[…] […]