CRIME NEWS : शेयर मार्केट में पैसा लगा कर कम समय में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर | प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 5 जुलाई 2024 को प्रार्थिया निर्मला रात्रे पति गोविंद राम निवासी पचपेड़ी एवं सुनीता भारद्वाज पति राकेश भारद्वाज निवासी ध्रुवाकारी ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ध्रुवकारी निवासी राधिका भारद्वाज पति नागेंद्र भारद्वाज उम्र 35 साल ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कम समय में पैसा दुगना करने का झांसा देकर प्रार्थिया एवं अन्य 16/17 महिला-पुरुष से नगद एवं फोन-पे के जरिए लगभग 94 लाख रुपए लेकर ठगी की है।

जिसकी शिकायत पर अलग-अलग अपराध पंजीकृत कर आरोपिया को आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमो कथन लिया गया। आरोपिया के द्वारा नगद पैसा लेना स्वीकार नहीं किया गया है, फोन-पे के जरिए लिए लगभग 30 लाख रुपए में से 12 लाख रुपए को आवेदकगण को वापस करना तथा कुछ रकम खर्च हो जाना कुछ जेवर खरीदना, जिसमें से तीन जेवर प्रार्थी लोगों के पास होना तथा मकान निर्माण में पैसे लगाना और अपने पुत्र के लिए मोटर साइकिल खरीदना बताई, जिसके पेश करने पर मोटर साइकिल R15 कीमत करीब ₹2,00,000 एवं सोने के जेवर लगभग एक तोला कीमत करीबन ₹50,000 जप्त किया गया है। नए कानून के अनुसार जब्ती की वीडियोग्राफी कराई गई है, आरोपी एवं उसके परिजनों के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!