लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता : वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में.

लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता : वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में.

July 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा | प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04 जुलाई 2024 को प्रार्थिया निवासी जांजगीर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थिया एवं अन्य महिलाओं को आरोपिया संक्रांति प्रधान व उसके साथी के द्वारा लोन दिलाकर लोन के रकम को स्वयं अपने उपयोग कर जमा न कर धोखाधड़ी की गई है, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना किया गया। 

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपिया संक्रांति प्रधान को गिरफ्तार कर दिनांक 05 जुलाई 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है तथा अन्य आरोपी प्रकाश मधुकर तिहारे निवासी कुडवा थाना रामनगर जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल मुकाम शंकरनगर चांपा थाना चांपा जो घटना घटित कर फरार था, जिसकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही थी। जिसको मुखबिर की सूचना से पकड़ा गया, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लोन के नाम पर धोखाधड़ी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 06 जुलाई 2024 को कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।