प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रहे जशपुर प्रवास पर : परिक्षेत्र अधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी की ली समीक्षा बैठक, अगामी वर्ष हेतु एक्शन प्लान तैयार करने किया निर्देशित
July 10, 2024वन विभाग में चल रहे कार्यों, हाथी प्रभावित क्षेत्रों सहित तपकरा में 40.00 हेक्टेयर में किए गए ऑवला वृक्षारोपण का किया निरीक्षण
एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत किया वृक्षारोपण
समदर्शी न्यूज़ जशपुर 10 जुलाई 2024/ प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव भा.व.से. 07 जुलाई 2024 को जशपुर वनमण्डल के प्रवास पर रहे। प्रवास के दौरान वन विभाग में चल रहे विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया तथा अगामी वर्षों हेतु कार्य आयोजना से संबंधित क्षेत्रीय वन अमलों को निर्देशित किया गया साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्रों का मौका निरीक्षण कर कर हाथी मित्र दल एवं वन अमला को हाथी प्रबंधन के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
प्रवास के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा तपकरा परिक्षेत्र के बीट हाथीबेड में 40.00 हेक्टेयर में ऑवला वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। मौके पर ऑवला वृक्षारोपण पूर्ण रूप से सफल पाया गया तथा कार्य की सराहना की गई साथ ही वहाँ सुरक्षा में तैनात वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री डमरूधर का साल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। मौके पर ही प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
प्रवास के दौरान हाथी प्रबंधन एवं भू-जल संरक्षण कार्य अतंर्गत निर्मित अर्दन डेम, पकुटेशन टैंक आदि कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य की सराहना की गई मौके पर स्थानीय ग्रामणों एवं वन अमला को हाथी प्रबंधन से संबंधित तकनीकी पहलूओं से अवगत कराया गया और हाथी मानव द्वांद प्रबंधन को गंभीरता पूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया। हाथी मित्र के सदस्यों से संवाद किया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया और उन्होंने समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं उपवनमण्डलाधिकारी की समीक्षा बैठक ली गई। प्रवास के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा ग्राम बगिया के सूजीबहार में निर्माणाधीन पर्यावरण वाटिका के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर हो रहे कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ तथा समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने जशपुर में इस वर्ष एवं अगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यों का एक्शन प्लान तैयार कर 15 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।