JASHPUR : नव संकल्प द्वारा सफलता के नए प्रतिमान स्थापित, संस्थान के कुल 20 छात्रों ने एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा की पास

JASHPUR : नव संकल्प द्वारा सफलता के नए प्रतिमान स्थापित, संस्थान के कुल 20 छात्रों ने एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा की पास

July 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 11 जुलाई 2024/ कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में डीएमएफ मद अंतर्गत संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान के कुल 20 छात्र-छात्राओं ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित सीएफपीएफ (केंद्रीय अर्धसैनिक बल-जनरल ड्यूटी) की लिखित परीक्षा पास कर ली है।

ज्ञात हो कि इस परीक्षा का आयोजन फ़रवरी-मार्च 2024 में किया गया था। इन सभी छात्रों ने नवसंकल्प संस्थान में मई से सितम्बर 2023 एवं सितम्बर 2023 से फ़रवरी 2024 तक 4 महीने की आवासीय व्यवस्था में रह कर तैयारी की।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी की एक साथ इतने छात्रों का एसएससी जैसे परीक्षा में सफल होना निश्चित तौर पर संस्थान के लिए बहुत की गर्व का विषय है, उन्होंने आगे कहा की ये परिणाम संस्थान द्वारा लगातार किये जा रहे नवाचार जैसे की प्रतिदिन 5 क्लासेज, साप्ताहिक टेस्ट, प्रति शनिवार होने वाले क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेल कूद, प्रतिदिन प्रातः होने वाले पीटी, प्रत्येक टेस्ट के बाद हर छात्र के रिजल्ट का विश्लेषण, साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पर्यावरण संरक्षण, रिसोर्स पर्सन द्वारा मार्गदर्शन, विभिन्न सेमिनार, छात्रों को हॉस्टल सुविधा, लाइब्रेरी और विभिन्न मैगज़ीन सुविधा का नतीजा है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए प्राचार्य ने बताया की सफल छात्रों हेतु फिजिकल की तैयारी भी अतिशीघ्र प्रारंभ होगी है, ज्ञातव्य है की लिखित परीक्षा में पास अभियर्थियों को अब फिजिकल परीक्षा क्वालीफाई करना होगा (पुरुष अभ्यर्थी हेतु 5किमी 24 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों हेतु 1600 मीटर 8 मिनट में). बता दें की वर्तमान में नव संकल्प में आगामी शिक्षक सहायक शिक्षक एवं पुलिस भर्ती की तैयारी हेतु बैच संचालित है जिसमें कुल 110 छात्र अध्ययनरत हैं।

वर्ष 2024 में अब तक संस्थान के 2 छात्र अग्निवीर लिखित परीक्षा, एक छात्र सीआरपीएफ ट्रेडमेन लिखित परीक्षा एवं एक छात्र सीजीपीएसी भृत्य में सफल हो चुके हैं। वर्ष 2023 मे संस्थान के कुल 23 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा पास कर शासकीय सेवाओं के लिए चयनित हो चुके हैं साथ ही उच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब संस्थान छ.ग. पुलिस सब इंस्पेक्टर के अच्छे नतीजों को लेकर पूर्ण आशान्वित है। छात्रों की शानदार सफलता में कलेक्टर, जिला सीईओ, जिला रोजगार अधिकारी, संस्थान के प्राचार्य, समन्वयक एवं सभी शिक्षकों ने सफल अभ्याथी अमीना तिर्की, श्रिस्टी तिर्की, अंकिता खलखो, रोशन केरकेट्टा, पॉल राज तिर्की, युवराज राम, अविनाश खलखो,अनुरूप तिग्गा, विकास रात्रे, जस्टिन टोप्पो, बालेश्वर, विकास कुमार चक्रेश, अनुग्रह मिंज, ओंकार साय, माया सागर पैंकरा, सचिन्द्र राम, संदीप कालो, सोंकेश्वर प्रधान, नेहरूलाल राम, अंशु बाई को बधाई दी है।