पोल्ट्री फार्म में चोरी करने घुसे दो आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार…वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 12 जुलाई 2024 | थाना चक्रधरनगर अंतर्गत ग्राम संबलपुरी स्थित पोल्ट्री फार्म में घुसकर फार्म में काम करने वाले युवक के पैंट से रूपये तथा केबल वायर, लोहे का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मालीडिपा रोड बोईरदादर में रहने वाले शरद कुमार बनर्जी (42 साल) द्वारा कल रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसकी ग्राम संबलपुरी में पोल्ट्री फार्म है, जहां कल दो लड़के घुसकर लोहे के सामान चोरी कर रहे थे, जो इसे देखकर भागे। शरद बनर्जी और पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले सूरज सिदार ने एक लड़के को पकड़ा, जिसने अपना नाम प्रभात राय उर्फ सोनू बताया। थाना चक्रधरनगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 336/2024 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रभात राय उर्फ सोनू से पूछताछ किया गया, जिसने अपने साथी सुनील सारथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी से मिली जानकारी पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी सुनील सारथी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी का सारा सामान जिसमें  ₹1000 नगद तथा 50 फीट बोर आर्म्ड केबल वायर और लोहे का सामान बरामद किया है, जिसकी जप्ती की गई। आरोपी (1) प्रभात राय उर्फ सोनू पिता शिवाजी राय उम्र 21 साल निवासी कृष्णा नगर टीवी टावर थाना चक्रधरनगर, (2) सुनील सारथी पिता सालिक राम सारथी उम्र 24 साल निवासी टीवी टावर रोड छोटे अतरमुडा थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ को चोरी के अपराध में आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों की धरपकड़ और चोरी के समान बरामदगी में थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर, सहायक उपरीक्षक उदय सिंह सिदार एवं हमराह स्टफ की सराहनीय  भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!