”एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान : जशपुर पुलिस ने बनाया कीर्तिमान 12 तारीख को 12:00 बजे 1200 अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से लगाए 1200 पौधे

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 12 जुलाई 2024 । माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत जशपुर जिले में 12 तारीख के 12:00 बजे 1200 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे जिले में चलाकर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। जशपुर जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्र में वृहद रूप से 1200 पौधारोपण किया गया है, उक्त पौधों में फलदार एवं छायादार प्रजाति सम्मिलित है।

बगीचा में आयोजित ”एक पेड़ माँ के नाम“ कार्यक्रम में मुख्य रूप से जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत उपस्थित हुई, उनके साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि – पेड़ और संस्कृति दोनों की रक्षा करना हमारा दायित्व है, हमारी मातृभाषा, हमारी संस्कृति और पर्यावरण की संरक्षण के लिये आगे आने वाली पीढ़ी को ध्यान रखना होगा। लोक संस्कृति में विधायक महोदय द्वारा गीत गाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपना वक्तव्य दिया एवं उपस्थित लोगों स्कूली बच्चों एवं आमजनों से अपील किया गया कि सभी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक अमित तिवारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि मुकेश शर्मा, सुभाष गोयल, शंकर गुप्ता, कृपाशंकर भगत, श्रीमती रजनी प्रधान एवं वरिष्ठ नागरिक एन.के. सिंह द्वारा पौधारोपड़ किया गया।

जिला मुख्यालय स्थित एन.ई.एस. ग्राउंड एवं अन्य जगहों में लगभग 375 पौधों का रोपण किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, र.नि. अमरजीत खूंटे, थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक रविशंकर तिवारी एवं अन्य अधि./कर्मचारी इत्यादि उपस्थित थे।

पत्थलगांव क्षेत्र में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र उपस्थित रहे। इसी तरह थाना सन्ना के एकलव्य विद्यालय एवं अन्य क्षेत्र में स्कूली बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया। कुनकुरी द्वारा 250, कांसाबेल-200 एवं अन्य थाना/चैकी द्वारा भी हजारों की संख्या में पौधा रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के स्कूल/कालेज के विधार्थीगण, शिक्षकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधि./कर्मचारियों से पौधों को संरक्षित करने हेतु कहा गया है।

इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी नितिन उपाध्याय का विशेष योगदान रहा है, उनके द्वारा क्षेत्र के विभिन्न नर्सरी के माध्यम से पौधे उपलब्ध कराया गया है।

विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा कहा गया है कि:- ”पेड़ और संस्कृति दोनों की रक्षा करना हमारा दायित्व है, हमारी मातृभाषा, हमारी संस्कृति और पर्यावरण की संरक्षण के लिये आगे आने वाली पीढ़ी को ध्यान रखना होगा।“

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:-  “जशपुर जिले के समस्त थाना/चैकी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत् विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सभी पुलिस अधि./कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये गये हैं। समाज के लोगों से अपील है कि पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!