जशपुर : सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन 22 से 24 जुलाई तक
July 12, 2024आहरण एवं संवितरण अधिकारी को जीपीएफ पास बुक, सर्विस बुक, एजी स्लीप तथा सेवाकाल के दौरान आहरित किए गए पार्ट फाइनल की राशि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी एवं डीपीएफ समायोजन पत्रक के साथ उपस्थित होना होगा शिविर में
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 12 जुलाई 2024/ कोषालय स्तर पर जिले में सामान्य भविष्य निधि के ऋणात्मक शेष के प्रकरणों में सक्रिय अथवा लाईव-निष्क्रिय खाते कि निकासी के लिये कार्यालय महालेखाकार छ.ग. रायपुर के विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस हेतु 22 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक जिला कोषालय जशपुर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कोषालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को ऐसे कर्मचारियों के सम्पूर्ण दस्तावेज जैसे जीपीएफ पास बुक, सर्विस बुक, एजी स्लीप तथा सेवाकाल के दौरान आहरित किए गए पार्ट फाइनल की राशि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी एवं डीपीएफ समायोजन पत्रक के साथ शिविर में उपस्थित होना होगा। कार्यालय महालेखाकार द्वारा इस कार्यालय को ऐसे कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करायी गई है, जिनके जीपीएफ खाते में ऋणात्मक शेष परिलक्षित हो रहे हैं।
इसमें कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर, सिविल सर्जन जशपुर, जनपद पंचायत कुनकुरी, मनोरा, कांसाबेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी दुलदुला, बगीचा, पत्थलगांव, पुलीस अधीक कार्यालय जशपुर और हाईस्कूल बगीचा के कर्मचारी शामिल हैं। जिला कोषालय द्वारा सभी को सूचित किया गया है कि शिविर में निर्धारित तिथि को कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कोषालय जशपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें।