नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही : सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के 26 प्रकरण में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई, अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम् के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी

नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही : सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने के 26 प्रकरण में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई, अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम् के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी

January 4, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, दिनांक 3 जनवरी सोमवार को अवैध शराब के विरूद्ध जिले के थाना बागबहार द्वारा कार्यवाही कर 01 प्रकरण में आरोपिया जयमति बाई उम्र 50 साल निवासी बागबहार, चौकी दोकड़ा 05 प्रकरण में आरोपी सनकिशोर उम्र 22 साल निवासी फरसा, चक्रधर राम उम्र 50 साल निवासी शब्दमुंडा, मनधार साय पैंकरा उम्र 22 साल निवासी छेराघोघरा, उज्जवल खाखा उम्र 48 साल निवासी बंदरचुंआ ,पारसनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी सेंदरीमुंडा, थाना कुनकुरी 04 प्रकरण में आरोपी शिवराम भगत उम्र 56 वर्ष निवासी सलियाटोली, प्रेमानुस किसपोट्टा उम्र 51 साल निवासी गोरेटोलाईन कुनकुरी, सोमारू राम उम्र 45 साल निवासी सुखबासुपारा कुनकुरी, बंधन राम उम्र 21 साल निवासी बेन्दरभदरा, सत्यनारायण सिदार उम्र 46 साल निवासी डीपाटोली कुनकुरी, थाना कांसाबेल 07 प्रकरण में आरोपी पारसनाथ राम उम्र 55 साल निवासी पतरापाली दोकड़ा, अजय राम उम्र 35 साल निवासी मुड़ाटोली कांसाबेल, संतोष लकड़ा उम्र 35 साल निवासी कुसुमताल, दिलीप किस्पोट्टा उम्र 36 साल निवासी कुसूमताल, संदीप तिर्की उम्र 37 वर्ष निवासी खुटेरा, फतेष्वर राम उम्र 33 साल निवासी कुसुमताल, सोमारू राम उम्र 25 साल निवासी पोंगरो, थाना बागबहार 02 प्रकरण में आरोपी शिववप्रसाद पैंकरा उम्र 29 साल निवासी भण्डारपारा बागबहार, अनिल कुमार चक्रवर्ती उम्र 37 साल निवासी मयूरनाचा, थाना फरसबहार 01 प्रकरण में आरोपी दिलीप तिग्गा उम्र 45 साल निवासी नीमटोली, थाना तपकरा 02 प्रकरण में आरोपी देवप्रसाद उम्र 47 साल निवासी पुराईनबंध, कष्टू साय उम्र 52 साल निवासी अमडीहा, थाना आस्ता 02 प्रकरण में आरोपी अनित लकड़ा उम्र 20 साल निवासी पटिया, सौरभ तिर्की निवासी अंबाकोना, चैकी मनोरा 01 प्रकरण में आरोपी सरोज निवासी खूटापानी, थाना दुलदुला द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी रामजीत राम उम्र 38 साल निवासी करमटोली सिरिमकेला दुलदुला को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।