सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही जारी : अवैध नशीले कफ सिरफ के साथ दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही जारी : अवैध नशीले कफ सिरफ के साथ दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

July 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 13 जुलाई 2024 | सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धर-पकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 11 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी कि संजय कोरवा एवं अनूप कोरवा दोनों पिता-पुत्र अपने कब्जे में भारी मात्रा में अवैध नशीला कफ सिरफ रखकर बस स्टैंड अम्बिकापुर के पास ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर संदेहियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की गई, संदेहियों ने अपना नाम (01) संजय कोरवा आत्मज देवलाल कोरवा उम्र 42 वर्ष (02) अनूप कोरवा आत्मज संजय कोरवा उम्र 22 वर्ष दोनों साकिन भवरी गोदरमाना थाना रंका जिला गढ़वा हाल मुकाम सनराइज स्कूल के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया। संदेहियों के कब्जे में रखे प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर 110 नग अवैध नशीला कफ सिरफ कुल कीमत लगभग 88 हजार रुपये बरामद किया गया।  आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपने कब्जे में भारी मात्रा में अवैध नशीला कफ सिरफ रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 462/23 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।