जशपुर : जिले में पांच एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
July 13, 2024कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं तक रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 13 जुलाई 2024/ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में पांच एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। सत्र 2024-25 में कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं तक के रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु, चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2024 को किया जाना है। इस परीक्षा के लिए अनुसूचित जनजाति के पात्र विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । रिक्त सीटों में एकलव्य सन्ना में कक्षा 8वीं अंग्रेजी माध्यम में बालिका 01, हिन्दी माध्यम में कक्षा 9वीं बालिका 02, कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय बालिका 06, एकलव्य घोलेंग में कक्षा 7 वीं अंग्रेजी माध्यम बालक 01, कक्षा 9वीं हिन्दी माध्यम में बालक 01, बालिका 01, कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय हिन्दी माध्यम में बालक 10, एकलव्य सुखरापारा कक्षा 7 वीं अंग्रेजी माध्यम में बालक 01, कक्षा 8वीं अंग्रेजी माध्यम में बालक 01, एकलव्य ढुढरूडांड कक्षा 8वीं अंग्रेजी माध्यम बालक 01, कक्षा 9वीं अंग्रेजी माध्यम बालिक 01 सीटें रिक्त है । रिक्त सीटों की संख्या परिवर्तनीय है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालय के संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, घोलेंग (बघिमा ) में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक किया जाना है । प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी । चयन परीक्षा हेतु प्रवेश फार्म कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर एवं संबंधित विद्यालयों के कार्यालयों से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर भरे हुए आवेदन 20 जुलाई 2024 को कार्यालयीन समय तक जमा किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा कक्षा नवीं से 9वीं तक के लिए आयोजित की जायेगी एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश पिछली कक्षा के मेरिट अंको के आधार पर दी जावेगी उक्त प्रवेश परीक्षा EMRS LT नियमावली एवं प्रवेश नीति 2024-25 के नियमों के आधार पर आयोजित की जावेगी ।