प्लीज भैया, प्लीज दीदी कोरोना टीका जरूर लगाए-मेहर जैन

Advertisements
Advertisements

नन्हीं कोरोना वारियर मेहर जैन कर रही हैं छात्र-छात्रओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील

दो वर्ष पूर्व भी मेहर जैन ने कोरोना में लोगों की सहायता के लिए किया था अपना गुल्लक दान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्राॅन के रूप में अपना पांव पसार रहा है और  जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने हेतु टीकाकरण एव स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त कर रहा है। वही एक 5 वर्षीय कोरोना वारियर्स मेहर जैन अपने समस्त स्कूली छात्र-छात्राओं से टीकाकरण हेतु मार्मिक अपील कर रही है।

अपील में मेहर जैन अपना परिचय देती हुई सभी जो 15 से 18 वर्ष  के बच्चे है, उनसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रही है, प्लीज़ भैया दीदी कोरोना का टीका जरूर लगवाए, मेहर जैन की मार्मिक अपील सुनकर बच्चे बच्चे उत्साहित होकर अपनी छोटी बहिन की अपील निवेदन को स्वीकार कर रहे है।  मेहर जैन दिगम्बर जैन स्कूल में केजी सेकेण्ड की  छात्रा है। मेहर जैन दो साल पहले तीन साल की उम्र में तत्कालीन कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को अपने पिता के साथ, कोरोना रोकथाम हेतु अपनी गुल्लक दान में देकर आई थी जिसकी कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने खूब सराहना की थी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!