15 से 18 आयु वर्ग के किशोर बालक बालिकाएं उत्साह से लगवा रहे है टीका, कोविड से बचाव हेतु टीका ही है प्रभावी उपाय- छात्रा कुमारी संगीता सिदार

January 4, 2022 Off By Samdarshi News

अपनी सहेलियों और अन्य दोस्तों को भी कोविड-19 का टीका लगवाने कर रही प्रेरित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इस अभियान में स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व अमला पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। जिले के सभी विकासखंडो के चयनित उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर पात्र किशोर बालक बालिकाओं को कोविड का टीका लगाया जा रहे है।

विकासखंड पत्थलगांव के इंदिरा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12वीं की छात्रा कुमारी संगीता सिदार कोविड 19 का टीका लगाकर काफी उत्साहित नजर आई। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने टीका के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। संगीता ने बताया कि उनके माता-पिता का टीकाकरण होने के बाद वे अपने टीका लगने की बारी का इंतजार कर रही थीं। संगीता का कहना है कि कोविड-19 से बचाव हेतु टीका ही प्रभावी उपाय है। इसलिए सभी को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। टीका लगाने के बाद उन्हें किसी तरह का कोई शारीरिक या मानसिक परेशानी नहीं हुआ। बल्कि वे खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रही है। संगीता टीका लगने के बाद अपनी सहेलियों और अन्य दोस्तों को भी कोविड 19 का टीका अनिवार्य रूप से लगाने प्रेरित कर रही है।