जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हुई शामिल : एक पेड़ मां के नाम किया गया वृक्षारोपण

जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हुई शामिल : एक पेड़ मां के नाम किया गया वृक्षारोपण

July 13, 2024 Off By Samdarshi News

नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया, उज्जवल भविष्य का कामना किया

समदर्शी न्यूज़ जशपुर 13 जुलाई 2024/ जशपुर के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला दौड़काचौरा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुई ।विधायक ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगा शाला प्रवेश कराया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना की।

ज्ञात हो कि शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला दौड़काचौरा में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां मुख्य अतिथि के रूम में मौजूद जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगा शाला प्रवेश कराया। इस दौरान विधायक ने नव प्रवेशित बच्चों के उज्जवल भविष्य का कामना किया। यहां कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। अपने संबोधन में जशपुर विधायक ने शिक्षा का महत्व बता सभी बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करने प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रधान, श्रीमती शारदा प्रधान,पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत,आशुतोष राय,विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण शर्मा,विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकगण और बच्चे  उपस्थित रहे।

एक पेड़ मां के नाम किया गया वृक्षारोपण

विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,पूर्व नपा.अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रधान,पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत,श्रीमती शारदा प्रधान सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों में एक पेड़ मां के नाम वृक्ष लगा वृक्षारोपण भी किया।इस दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने वृक्षारोपण के फायदे बताए और सभी से पेड़ों की रखवाली करते हुवे अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का अपील भी किया।