न्यायमूर्ति श्री राधाकिशन अग्रवाल पहुंचे जशपुर : राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जिला न्यायालय का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

मुकदमों की सुनवाई की देखी व्यवस्था, परिसर में किया पौधारोपण

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 13 जुलाई 2024/  हाईकोर्ट बिलासपुर के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री राधाकिशन अग्रवाल शनिवार को जशपुर पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जिला न्यायालय का निरीक्षण किया । न्यायालय परिसर पहुंचे पर उनका जिला न्यायालय  के जज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर जशपुर एसपी शशि मोहन, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित जिला न्यायालय के न्यायाधीश एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। न्यायालय परिसर पहुंचकर न्यायमूर्ति श्री राधाकिशन अग्रवाल ने सबसे पहले यहां आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया। इसके पश्चात एक-एक कर  कोर्ट परिसर में स्थित सभी अदालतों का निरीक्षण किया।  उन्होंने न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई की व्यवस्था देखी। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव व पेशी पर जाने वाली फाइलों को देखा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेहतर व्यवस्था और फाइलों की रखरखाव को लेकर अधिकारियों की  प्रशंसा की। साथ ही कुछ पत्रावलियां व दीवारों में सीलन  देखकर उन्हें ठीक करने  के निर्देश दिए। इसके बाद  जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनसे  चर्चा की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल को अपनी व बार की अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। न्यायालय का निरीक्षण के बाद न्यायमूर्ति अग्रवाल ने परिसर में पौधा रोपण भी किया । उन्होंने  परिसर में नीम का पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी से पौधा लगाने की अपील की है।

न्यायमूर्ति अग्रवाल ने जिला न्यायालय का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था

न्यायमूर्ति श्री राधाकिशन अग्रवाल ने जिला न्यायालय परिसर में स्थित ग्रंथालय कक्ष, जिला एवं सत्र न्यायालय कक्ष, अभिलेखागार कक्ष, सर्वर रूम, मालखाना, लेखा अनुभाग सहित परिवार न्यायालय, स्टाफ कक्ष, डिफेंस काउंसिल रूम तथा किलकारी (बेबी फीडिंग रूम) का निरीक्षण कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!