कुनकुरी पुलिस थाना में शांति समिति की हुई बैठक : हिन्दू समाज के लोगों ने ताजिया जूलुस के मार्ग पर दर्ज कराया विरोध, आपसी विवादों का कैसे हुआ निराकरण….देखें वीडियो….
July 16, 2024मोहर्रम एवं अन्य पर्व को लेकर हुई बैठक में सौहार्द्रपूर्वक मनाने का लिया गया निर्णय
समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी, 16 जुलाई 2024। आगामी पर्व मोहर्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन कुनकुरी पुलिस थाना में किया गया। पर्व का आयोजन शांति पूर्ण रूप से हो इस उद्देश्य से बुलाई गई बैठक में हिन्दू समाज से आये सदस्यों ने अनेक विषयों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध दर्ज कराया। मुस्लिम समुदाय से उपस्थित सदस्यों ने भी अपनी समस्याओं व आयोजन को लेकर अपनी बात रखी।
प्रशासन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में मोहर्रम पर्व को लेकर आज हिन्दू समुदाय से उपस्थित सदस्य राधेश्याम हेडा, पूरन गुप्ता, मनीष हेड़ा, राजकुमार सिंह आदि द्वारा नगर में निकलने वाले ताजिया जुलूस के दौरान मार्ग एवं हिन्दू समुदाय के मंदिरों के सामने किये जाते रहे प्रदर्शन पर अनेक प्रकार की आपत्तियां दर्ज कराई। विगत वर्षो में जुलूस के दौरान मंदिरों के गेट के सामने जुलूस रोक कर काफी देर तक तेज स्वर में डीजे बजाकर प्रदर्शन करने की जानकारी देते हुए इस पर रोक लगाने का निवेदन प्रशासन से किया।
पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज के सदर खालिद सिद्दीकी से आयोजन एवं निकलने वाले जुलूस के मार्ग की जानकारी ली गई। उन्होने बताया कि नगर के चार स्थानों धोबीपारा, इस्लामनगर, आजाद बस्ती एवं डुगडुगिया से ताजीया जुलूस के रूप में निकलेगी जो टॉकीज चौक में मिलेगी और नगर भ्रमण करेगी। देर शाम 7 से 8 बजे के बीच जुलूस एवं कार्यक्रम का समापन होगा।
बैठक में उपस्थित एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी द्वारा दोनो पक्षों की बातो को सुनकर नगर में शांति का वातावरण निर्मित कर आपसी सौहार्द का वातावरण बनाये रखने की समझाईश दी गई। मुस्लिम समुदाय को मंदिर परिसर के दोनो द्वार के पास जुलूस न रोकने के निर्देश दिये गये, जिसके लिये समाज के सदर ने सहमति प्रदान की। एसडीएम नंद जी पाण्डे द्वारा दोनो पक्षों द्वारा दिये गये विचार एवं सुझाव के अनुसार व्यवस्था बनाये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। सभी प्रकार के जुलूस में डीजे के शोर को नियंत्रित करने पर भी आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया।
बैठक में एसडीएम नंदजी पाण्डे, एसडीओपी विनोद कुमार मण्डावी, थाना प्रभारी सुनील सिंह, सीएमओ प्रवीण उपाध्याय, सेराज राही, राधेश्याम जिंदल, अभिषेक अग्रवाल, रूफी खान, सुदबल यादव, शिवा चौहान, रवि जैन, दिलीप जैन, गोविंद हेड़ा, ताहीर अली, मुमताज अली, आदि उपस्थित रहे।