सुने मकान से चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता :  मामले में शामिल दो विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल तीन आरोपी किये गए गिरफ़्तार, गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 16 जुलाई 2024 | सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अमित कुमार सिन्हा साकिन नमनाकला अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 08 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 06 जुलाई 2024 को सायं 6:00 बजे से 06:30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के मकान का शीट तोड़कर प्रार्थी के घर के अंदर घुसकर घर जुलाई रखा सोने का चैन, सोने का नथिया, सोने का कान का, सोने का अंगूठी, पायल बिछिया, घड़ी, मोबाइल एवं नगदी 3000/- रुपये कुल कीमत लगभग 01 लाख 10 हजार रुपये की चोरी कर लिया गया हैं।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 448/24 धारा 331(3), 305 (ए), 317(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना-स्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियों की पता तलाश की जा रही थी, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही को पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेही द्वारा अपना नाम (01) सागर कश्यप उर्फ़ छोटका उम्र 19 वर्ष साकिन नमनाकला झंझटपारा थाना कोतवाली का होना बताया, संदेही से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपने साथी दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर सुने मकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।  आरोपी के निशानदेही पर मामले में शामिल दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को पकड़कर पूछताछ किया गया। दोनों विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा आरोपी सागर कश्यप के साथ मिलकर चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, मकान से चोरी किये गए सामान के बारे में पूछताछ करने पर 02 नग सोने की अंगूठी को पूनम ज्वेलर्स सदर रोड़ के संचालक को बिक्री करना एवं 01 जोड़ी पायल एवं बिछिया को गोपाल ज्वेलर्स सदर रोड़ के संचालक को बिक्री करना बताये हैं एवं शेष चोरी किया हुआ संपत्ति विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपने कब्जे में रखना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से शेष संपत्ति बरामद की गई।

विधि से संघर्षरत बालकों एवं अन्य बालिग़ आरोपी के मेमोरंडम अनुसार सोने चांदी के जेवर खरीददार आरोपी (02) गोपाल सोनी उम्र 35 वर्ष साकिन महामाया पारा नहर रोड़ घुटरापारा अम्बिकापुर एवं (03) आनंद सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन कामेश्वरनगर थाना सनावल जिला बलरामपुर हाल मुकाम मायापुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। विधि से संघर्षरत बालक से सोने एवं चांदी का जेवर लेना स्वीकार किया गया, बाद मामले में खरीददार आरोपी गोपाल सोनी (गोपाल ज्वेलर्स) से 01 जोड़ी चांदी का पायल एवं 05 नग बिछिया एवं आनंद सोनी  (पूनम ज्वेलर्स) के कब्जे से 02 जोड़ी सोने की अंगूठी बरामद किया गया हैं। विधि से संघर्षरत बालकों एवं अन्य बालिग़ आरोपी के निशानदेही पर प्रार्थी के मकान से चोरी किया हुआ शतप्रतिशत संपत्ति सोने चांदी के जेवर सहित घड़ी कुल कीमत लगभग 01 लाख 10 हजार रुपये बरामद किया गया हैं।

विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह एवं आरोपी सागर कश्यप के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। मामले में शामिल खरीददार आरोपियों के विरुद्ध बीएनएसएस के निहित प्रावधानों के अनुसार धारा 35 (3)(4) के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, आरक्षक विवेक राय, आरक्षक रमन मण्डल, आरक्षक मंटू गुप्ता, आरक्षक शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!