लूटपाट में शामिल अपचारी बालक को खरसिया पुलिस ने पकड़ा, आरोपित से लूट के दो मोबाइल हुए जप्त.
July 17, 2024आरोपित को किशोर न्यायालय रायगढ़ में पेश कर भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह.
समदर्शी न्यूज़. रायगढ़, 17 जुलाई 2024 | कल दिनांक 16 जुलाई 2024 को खरसिया पुलिस द्वारा 15 जुलाई को नवरंगपुर चौक के पास दो युवकों से मोबाइल और रूपयों की लूटपाट करने वाले 03 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनका एक साथी फरार था। जिसे आज खरसिया पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया, जिनसे लूट की 02 मोबाइल बरामद की गई हैं। आरोपित को खरसिया पुलिस द्वारा किशोर न्यायालय रायगढ़ पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 जुलाई 2024 को ग्राम कुकरीचोली का रोहित राठिया (उम्र 34 वर्ष) अपने चचेरे भाई भोला राम राठिया के साथ मोटर सायकल पर धान बीज व आधार कार्ड लेने मदनपुर खरसिया जा रहा था, दोपहर करीब 12:00 बजे नवरंगपुर चौक ग्राम गुरदा में एक स्कूटी व एक मोटर सायकल CD डिलक्स में चार लड़के इनसे मारपीट कर इनकी 02 मोबाइल और नकद 6000/- रूपये को लुट कर भाग गये। थाना खरसिया में अज्ञात आरोपियों पर अपराध क्रमांक 433/2024 धारा 309(6), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने माल मुल्जिम की पतासाजी में लिया गया।
शीघ्र ही खरसिया पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर हमलापारा खरसिया के हरिओम वर्मा, मुकेश यादव और एक अपचारी बालक को पकड़ा गया, जिनसे लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल, स्कूटी और 2500/- रूपये की जप्ती की गई थी। लूट में शामिल इनका साथी (नाबालिग बालक) फरार था, जिसे आज अभिरक्षा में लिया गया। विधि के साथ संघर्षरत बालक से प्रार्थी रोहित राठिया और भोला राम राठिया की लूट हुई 02 मोबाइल को जप्त कर पुलिस ने आरोपित को किशोर न्यायालय रायगढ़ पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।