जशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा होगा 21 जुलाई को दो पालियों में, जिले में बनाए गए हैं 33 परीक्षा केन्द्र

जशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा होगा 21 जुलाई को दो पालियों में, जिले में बनाए गए हैं 33 परीक्षा केन्द्र

July 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 18 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा-2024 (सीजीसेट-2024) 21 जुलाई 2024 को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 से दोपहर 11.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से 4.15 बजे तक संपन्न होगी। जिसके लिए जशपुर जिले में 33 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।

इनमें 1901-शास.रा.भ.रा.एन.ई.एस.पी.जी. कॉलेज जशपुरनगर, 1902-शास.वि.भू.सिंह कन्या महावि. जशपुर, 1903-शास. बालक उ.मा.वि. जशपुर, 1904-शास.म.ल.बा.कन्या उ.मा.वि. जशपुर, 1905-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मा. उ.मा.वि. जशपुर, 1906-शास.उ.मा.वि.गम्हरिया, जशपुर, 1907-सरस्वती शिशु मंदिर, उ.मा.वि.बसंत विहार जशपुर, 1908-संत जेवियर उ.मा.वि.शांति भवन जशपुर, 1909-जशपुरांचल अंग्रेजी उच्च माध्य.वि मधुवनटोली, 1910-संत पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल बघिमा जशपुर, 1911-देव पब्लिक स्कूल जशपुर, 1912-हॉलीक्रॉस कन्या उ.मा.वि. घोलेंग, 1913-प्रताप बालक उ.मा.वि. घोलेंग, 1914-हॉलीक्रॉस इग्लिस मीडियम उ.मा.वि. घोलेंग, 1915-शास, पॉलीटेक्निक झारगांव जशपुर, 1916-शास. उच्च माध्य. विद्यालय पतराटोली, 1917-स्वामी आत्मानंद उत्कृट अंग्रेजी मा. उ.मा.वि. पतराटोली दूलदुला, 1918-शास. उच्च माध्य. विद्यालय चरईडांड़, 1919-बालासाहेब देशपाण्डेय कॉलेज कुनकुरी जशपुर, 1920-लोयोला कॉलेज कुनकुरी जशपुर, 1921-लोयोला हायर सेके स्कूल हिन्दी मीडियम कुनकुरी, 1922-शास. कन्या उच्च. माध्य.विद्यालय कुनकुरी, 1923-लोयोला हायर सेके.स्कूल इग्लिंश मीडियम कुनकुरी, 1924-शास.उच्च.माध्य. विद्यालय कुनकुरी, 1925-निर्मला कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय नवाटोली कुनकुरी जशपुर, 1926-सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. कुंकुरी, 1927-टी. एसएस. शास. महावि.पत्थलगांव, 1928-सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव, 1929-गुरूकुल कॉलेज पत्थलगांव, 1930-इंदिरा गांधी शास.कन्या उ.मा.वि. पत्थलगांव, 1931-स्वामी आत्मानंद उत्कृट अंग्रेजी मा. उ.मा.वि.पत्थलगांव, 1932-संत जेवियर इग्लिश स्कूल पत्थलगांव, एवं 1933-प्रकाश हायर सेकेण्डरी स्कूल पत्थलगांव शामिल हैं। उक्त परीक्षा में गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्र पहुंचाने तथा परीक्षा निर्विघ्न संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु आब्जर्वर नियुक्त किए गए है।