सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले पाँच आरोपी किये गए गिरफ़्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले पाँच आरोपी किये गए गिरफ़्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

July 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़. अंबिकापुर, 23 जुलाई 2024 | सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा 04 प्रकरण एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम 01 प्रकरण दर्ज कर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा भगवानपुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) प्रीतम सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन सिलफिली गोड़पारा थाना जयनगर जिला सूरजपुर, थाना गांधीनगर अंतर्गत दूसरे प्रकरण में भगवानपुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (02) देव कुमार राजवाड़े उम्र 29 वर्ष साकिन सम्बलपुर सेमरा लटोरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर, थाना गांधीनगर के तीसरे प्रकरण में भगवानपुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03) सेवन राम उम्र 24 वर्ष साकिन नुनेरा थाना उदयपुर, थाना गांधीनगर के चौथे प्रकरण में भगवानपुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (04) बुधेश्वर सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन गांधीनगर के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट का कुल 04 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।

थाना सीतापुर अंतर्गत पहले प्रकरण में सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (05) लवकुश पैकरा उम्र 27 वर्ष साकिन सूर बखरीपारा थाना सीतापुर के विरुद्ध थाना सीतापुर में 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा कुल पाँच प्रकरण दर्ज कर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।