जशपुर कलेक्टर ने जनपद सीईओ की ली बैठक : एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण हेतु महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पौधा की व्यवस्था सुनिश्चित कराने अधिकारियों को दिए निर्देश
July 23, 2024समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 23 जुलाई 2024/ कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में जनपद सीईओ की बैठक ली। बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर क्रियान्वयन हेतु बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को नियमित क्षेत्र का भ्रमण कर संचालित कार्यों की प्रगति के बारे में समीक्षा करने के निर्देश दिए। प्राथमिकता के साथ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए फोकस करें। उन्होंने पीएम आवास की ब्लॉकवार जानकारी ली तथा शेष आवास को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं हितग्राही वार जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन के तहत बन रहे आवास की भी जानकारी ली एवं समय पर पूर्ण करने कहा।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड हेतु शिविर लगाकर आधार कार्ड अपडेट करने कहा। उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने और भी पौधा रोपण हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर, आयुष्मान कॉर्डिनेटर सहित सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे। उन्होंने ऐसे हितग्राही जो पीएम आवास के पैसे गबन किए है उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेट, सशक्त जशपुर, जनमन, पीएम आवास की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नरेगा द्वारा स्वीकृत कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सशक्त जशपुर के तहत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस पास जारी करने कहा।