जशपुर जिले के किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज का लाभ दिलाने जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है प्रयास

जशपुर जिले के किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज का लाभ दिलाने जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है प्रयास

July 26, 2024 Off By Samdarshi News

अब तक 14412 किसानों को कुल 5720.14 लाख रूपये ऋण सहकारी बैंक द्वारा किया गया है वितरण

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 26 जुलाई 2024/ छ.ग. शासन की महत्वकांक्षी योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत जिले के 24 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से खरीफ वर्ष 2023 में कुल 14164 किसानों को छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या. की 3 शाखाओं यथा जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगॉव के द्वारा कुल 5645.20 लाख रूपये ऋण राशि वितरण किया गया था। जिसमें किसानों को 31 मार्च 2024 तक 0 प्रतिशत ब्याज का लाभ दिया गया।

गत बर्ष की भाँति इस वर्ष भी खरीफ 2024 में अधिक से अधिक किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज का लाभ दिलाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिसमें आज जिले के 24 सहकारी समितियों के माध्यम से कुल 14412 किसानों को कुल 5720.14 लाख रूपये ऋण राशि छ.ग. राज्य सहकारी बैंक द्वारा वितरण कर दिया गया है, तथा अभी ऋण वितरण का कार्य जारी है जिससे ऋण वितरण में और वृद्धि होगी।