सायबर फ्राॅड : व्हाट्सअप में आए लिंक को किया ओपन और महिला के बैंक खाते से निकल गये 2 लाख 73 हजार, जशपुर पुलिस ने लिया एक्शन, महिला का पैसा कराया वापस…. जानें पूरा मामला..
July 27, 2024पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर उक्त महिला के खाते में ठगी के रू. 2,014,79 /- वापस कराया
थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि. 66 (सी)(डी) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 27 जुलाई 2024/ लोदाम क्षेत्र की एक महिला ने दिनांक 03.05.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह मोबाईल नंबर 7489XXXXXX में व्हाट्सअप चलाती है, दिनांक 30.04.2024 को इसके व्हाट्सअप में CSC Commission update i.o.cn(4.6mb) का लिंक आया, प्रार्थिया ने जैसे ही उस लिंक को टच किया, तो उसका मोबाईल हैक हो गया। मोबाईल हैक होने के उपरांत मोबाईल से व्हाट्सअप मैसेज तथा एसएमएस अन्य नंबरों में ऑटोमैटिक तरीके से जाने लगा, उसके कुछ देर बाद प्रार्थिया के बैंक खाते में 1 रू. आया फिर अलग-अलग चरणों में 02 बार में कुल रू. 2,73,000 इसके खाते से ठगी कर ट्रांजेक्शन कर लिया गया। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना लोदाम में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये उक्त स्थानांतरित रकम को होल्ड कराया गया एवं अब तक उक्त महिला के खाते में ठगी का कुल 2,014,79 /- वापस कराया जा चुका है, शेष रकम को भी वापस करने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं ठगी के रकम को वापसी कराने में उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, निरीक्षक राकेश यादव, सायबर सेल के स.उ.नि. हरिशंकर राम, आर. 699 अनिल सिंह का सराहनीय योगदान रहा है। प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।