ट्रक में लगे नये टायर और डिस्क चोरी कर फरार हुआ ड्रायवर गिरफ्तार, आरोपी से करीब ढाई लाख रूपये के 10 ट्रक टायर और 02 डिस्क जप्त…..

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 27 जुलाई 2024/ कल दिनांक 26.07.2024 को जूटमिल पुलिस द्वारा ट्रक टायर और डिस्क चोरी मामले के आरोपी ट्रक के ड्रायवर राहुल राजकुमार को गिरफ्तार कर आरोपी से चुराये 10 नग ट्रक टायर और 02 डिस्क की जप्ती की गई है । आरोपी को जूटमिल पुलिस द्वारा  आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । दिनांक 02.04.2024 के सुबह ट्रक ड्रायवर राहुल राजकुमार अपना मोबाईल को बंद कर ट्रक को रायगढ छातामुडा बाईपास में खड़ी कर कहीं चला गया । राहुल और ट्रक की खोजबिन किये तो ट्रक को बाईपास में खड़ा मिला । ड्रायवर राहुल राजकुमार ने ट्रक में लगे नये 10 नग टायर, 02 नग डिस्क को चोरी कर पुराना टायर एवं डिस्क को ट्रक में लगा दिया था ।

ट्रक टायर और डिस्क चोरी के संबंध में ग्राम लेन्ध्रा बरमकेला में रहने वाले शुभम अग्रवाल द्वारा 25 जुलाई को थाना जूटमिल में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके ट्रक क्र. सी0जी0-04-एम0एम0-1155 रायगढ से रायपुर ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगी हुई थी जिसे ड्रायवर राहुल राजकुमार निवासी औरगांबाद बिहार चलाता था जिसके एवज में राहुल को प्रतिमाह 10,000 रुपये दिया जाता था । आवेदन पर आरोपी राहुल राजकुमार के विरूद्ध अप.क्र. 337/2024 धारा 381 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आरोपी का डिटेल लेकर जानकारी जुटाये और मुखबीरों को आरोपी की सूचना देने लगाया गया । कल मुखबीर सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी राहुल राजकुमार पिता भगत सिंह 26 साल निवासी ग्राम कमरा पोस्ट विशम्भरपुर थाना कसमा जिला औरगांबाद (बिहार) को जूटमिल क्षेत्र में घूमते हिरासत में लिया गया जिसके मेमोरेंडम पर पटेलपाली सब्जी मंडी के पास छिपाकर रखे चुराये 10 नग ट्रक टायर कीमती 2,50,799/- रू और 02 नग डिस्क 13,000 रू जुमला कीमती 2,63,799/- रूपये की संपत्ति बरामद कर आरोपी को आज चोरी के अपराध में जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!