जशपुर : प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 09 वीं में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 02, 05, 06 एवं 07 अगस्त को

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 29 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास विद्यालय के कक्षा 9वीं सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 09 जून 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। उक्त परीक्षा के आधार पर वर्गवार चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची राज्य कार्यालय द्वारा जारी की गई है। चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची विभागीय वेबसाईड https://www.eklavya.cg.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है। प्रतिक्षा सूची के विद्यार्थियों हेतु स्थान रिक्त होने पर पृथक से सूचना दी जायेगी। वर्गवार चयनित विद्यार्थियों हेतु काउंसिलिंग 02 से 07 अगस्त 2024 तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक निर्धारित है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 अगस्त 2024 को अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालक का काउंसिलिंग होगा। इसी प्रकार 05 अगस्त 2024 को अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के कन्या, 06 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या तथा अल्पसंख्यक बालक एवं कन्या, 07 अगस्त 2024 को अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं कन्या तथा सामान्य वर्ग-बालक एवं कन्या का काउंसिलिंग होगी।

काउंसिलिंग के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर दस्तावेज व अभिलेख प्रस्तुत करना होगा। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होने का सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, वर्ष 2023-24 में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित है तो इस आशय का संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र,  प्रवेश नीति के कंडिका-2 (अ), (ब), (1, 2, 3) अनुसार विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र या शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र, विद्यार्थी की मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा जांच प्रमाण पत्र, सिकलसेल जांच का प्रमाण पत्र जिसमें स्पष्ट लिखा हो कि विद्यार्थी सिकल सेल डामिनेन्ट नहीं है दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!