जशपुर कलेक्टर ने कस्टम मिलिंग हेतु राईस मिलरों की ली बैठक, मिल का पंजीयन कराने एवं मिलर से धान खरीदी हेतु प्राप्त होने वाले बारदाना उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कस्टम मिलिंग हेतु जिले के राईस मिलरों की बैठक ली। उन्होंने सभी मिलर्स को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के निराकरण के लिए मिल का पंजीयन कराने एवं मिलर से धान खरीदी हेतु प्राप्त होने वाले बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अखिलेश साहू , जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम मनोज मिंज, जिला विपणन अधिकारी प्रवीण पैकरा एवं जिले से सभी मिलर्स उपस्थित रहे।

विदित हो कि मार्कफेड की कार्ययोजना अनुसार धान खरीदी कार्य में 50 प्रतिशत पुराने बारदाने उपयोग लिया जाना है जिसमें लगभग 3000 गठान मिलर्स बारदाने के रूप में धान खरीदी केन्द्रों में जाना है। कलेक्टर ने इस हेतु सभी राईस मिलरों को लक्ष्य अनुरूप बारदाना गठान बना कर सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही आगामी केलेण्डर वर्ष में शासन के मानक गुणवत्ता के अनुरूप चावल उपार्जन करने के  निर्देश  दिए। श्री अग्रवाल ने फोर्टिफाइड राइस के लिए ब्लेडिंग मशीन स्थापित करने की बात कही। उसना मिलर्स एवं अन्य को मिलिंग क्षमता के अनुरूप कार्य करने तथा नोडल अधिकारी,स्टेट वेयर हाउस को स्वयं के अलावा अन्य गोदाम खाद्यान्न भण्डारण हेतु आरक्षित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा  वर्ष 2020-21 के कस्टम मिलिंग का 600 मेट्रिक टन चावल को अगामी 03 दिवस के भीतर शतप्रतिशत जमा करने हेतु मिलरों को निर्देशित किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!