जशपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया हेतु जारी की गई एडवायजरी : वर्तमान में व्हाट्सअप एवं मैसेंजर में आने वाले अनजान .apk/.APK फाईल से रहें सावधान.

जशपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया हेतु जारी की गई एडवायजरी : वर्तमान में व्हाट्सअप एवं मैसेंजर में आने वाले अनजान .apk/.APK फाईल से रहें सावधान.

August 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 03 अगस्त 2024 / जशपुर पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि सायबर ठगों से सावधान रहें, इन दिनों व्हाट्सअप एवं मैसेंजर के माध्यम से आने वाले अनजान .apk/.APK फाईल के माध्यम से ठगी की घटना सामने आ रही है। कुछ दिनों पूर्व जशपुर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों के मोबाईल में व्हाट्सअप में PMKISHANYOJNA.APK के माध्यम से लिंक आया उसे टच करते ही उनका मोबाईल हैक हो गया एवं लाखों रूपये की ठगी हो गई।

व्हाट्सअप एवं मैसेंजर के माध्यम से आ रहे मैसेज जिसमें अनजान फाईल रहती है, जिसके आखिरी में .apk/.APK लिखा रहता है, उसे क्लिक/टच न करें। इसे टच करते ही आपका फोन हैक हो सकता है एवं फोन आपके नियंत्रण से बाहर होकर हैकर/ठग के नियंत्रण में जा सकता है। इसका उपयोग हैकर/ठग दूर रहकर भी फोन के मैसेज, चैट, कॉल, मीडिया, ब्राउजर, ऑनलाइन बैंकिंग एप्प, यूपीआई पर नियंत्रण स्थापित कर उसका दुरूपयोग कर सकता है, साथ ही आपके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकता है। मोबाईल के हैक होने पर बैटरी एवं नेट का डाटा जल्दी समाप्त होने लगता है।

बचाव के तरीके –

यदि मोबाईल हैक हो जाता है तो तत्काल व्हाट्सअप या मैसेंजर को डिलीट करें, फोन का डाटा तत्काल बंद कर दें। यदि .apk/.APK फाईल मोबाईल में डाउनलोड हो चुका है तो तत्काल सायबर एक्सपर्ट से संपर्क कर अपने मोबाईल को फैक्टरी रिसेट करें। नेट बैंकिंग, यूपीआई, ईमेल आईडी एवं सोशल मीडिया का पासवर्ड तत्काल बदलें एवं नजदीकी पुलिस थाना एवं हेल्पलाईन नंबर पर सूचित करें।