जशपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मल्टीलिंगुअल एजुकेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 3 अगस्त 2024/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला जशपुर में मल्टीलिंगुअल एजुकेशन या बहु भाषा शिक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।  जिसमें विभिन्न विकास खण्डो से 11 प्रतिभागी शामिल हुए मल्टीलिंगुअल शिक्षा की प्रभारी श्रीमती एस एस भोई ने इसमें सभी विभिन्न प्रकार के निर्देश एवं पाठ्यक्रम निर्माण में किन चीजों का ध्यान रखना है इस पर प्रकाश डाला ।

प्राचार्य श्री सिद्दीकी ने सभी शिक्षकों से चर्चा करते हुए इस बात को रखा कि हमको बहु भाषा शिक्षण के अंतर्गत कुरुख भाषा में बड़े बड़े स्तर पर कार्य किया जाना है सभी सहभागी शिक्षकों को इस बात का निर्देश दिया गया कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जितने भी हमारे इस कुडूख भाषा से संबंधित इस भाषा के संबंध में जानकारी रखने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा कही गई कहानी पर्वों के बारे में तथा अन्य सभी बातों के बारे में उसकी रिकॉर्डिंग करें एवं तत्पश्चात इसका ट्रांसलेशन कर इस कार्यालय में पुनः कार्यशाला में उपस्थित होंगे तथा पाठ्यक्रम निर्माण कर उसे ऐसी शैली में सब के समक्ष प्रस्तुत करना है जिससे बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा प्रदान की जा सके सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे एवं प्रतिभागियों के द्वारा इसमें अपनी समुचित भागीदारी दी गई एवं विभिन्न विकास खण्डो से एकदिवसीय कार्यशाला में उपस्थित होकर अपनी सक्रिय सहभागिता दी उक्त प्रशिक्षण में पत्थलगांव मनोरा बगीचा जशपुर एवं दुलदुला के शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!