जशपुर पुलिस की ड्रंक एंड ड्राईव पर कार्यवाही : शराब पी कर स्टेयरिंग संभालना युवक को पड़ा भारी, जुर्माने से जेब हुई हल्की.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 06 अगस्त 2024 / पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में विगत दिवस बोलेरो वाहन क्रमांक CG 15 ED 2845 में चालक गुरूबदन सिंह उम्र 30 साल निवासी मकरीबंधा अपने एक साथी के साथ रानीदाह से शराब पी कर आ रहा था। जिसे रानीदाह-टुकुटोली रोड के पास शराब पी कर स्पीड एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुये पाये जाने पर उसे चौकी आरा पुलिस स्टॉफ द्वारा ब्रीथ एनलाईजर से जांच कर कार्यवाही किया गया। कहीं टकराने से बोलेरो वाहन का एयरबैग खुल गया था। कार्यवाही के दौरान शराब पी कर वाहन चला रहे वाहन चालक गुरूबदन राम उम्र 29 साल निवासी मकरीबंधा (करडेगा) को डॉक्टरी परीक्षण उपरांत मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 10,000 /- (दस हजार) रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!