थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बलौदाबाजार मुख्य सड़क मार्ग में लोहे के डिवाइडर एंगल ग्रिल को चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 08 अगस्त 2024 / प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद यादव नगर पालिका बलौदाबाजार द्वारा दिनांक 08 अगस्त 2024 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बलौदाबाजार-भाटापारा मुख्य सड़क मार्ग में कृष्णायन कॉलोनी के पास डिवाइडर में लगे लोहे का एंगल ग्रिल जाली लगाने एवं मरम्मत का कार्य किया जा रहा था।  आज दिनांक 08 अगस्त 2024 को सुबह करीबन 07:00 बजे उक्त लोहे का एंगल ग्रिल 57 नग कीमत ₹5700 वहां पर नहीं था।  जिसे आसपास पता करने पर पता नहीं चला। उक्त लोहे की ग्रिल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 518/2204 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घंटे के भीतर ही लोहे की ग्रिल को चोरी करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपी बिरेन्द्र एवं सुशील से पूछताछ करने पर उनके द्वारा सड़क मार्ग में पड़े लोहे की ग्रिल को चोरी करना स्वीकार किया गया। साथ ही दोनों आरोपियों से चोरी किया गया ₹5700 मूल्य का 57 नग लोहे का एंगल ग्रिल बरामद किया गया है। प्रकरण में आज दिनांक 08 अगस्त 2024 को दोनों आरोपी बिरेन्द्र एवं सुशील को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!