सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 5 गिरफ्तार, नगदी और ताश के पत्ते जब्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 9 अगस्त 2024/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों के संलिप्त संदेहियों/आरोपियों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, घटना दिनांक 07/08/24 को थाना लखनपुर पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भुईयापारा लखनपुर इमली पेड़ के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 05 आरोपियों को  मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया, पुलिस टीम को देखकर अन्य जुवारी मौक़े से फरार हो गये।

आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) सुनील उम्र 35 वर्ष साकिन बेलदगी लखनपुर (02) आकाश विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन नया बस स्टैंड लखनपुर (03) सुर्जन उम्र 29 वर्ष साकिन भुईयापारा लखनपुर (04) अभिमन्यु पाण्डेय उम्र 25 वर्ष साकिन साप्ताहिक बाजार लखनपुर (05) बागर राम उम्र 35 वर्ष साकिन भुईयापारा लखनपुर का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 2460/- नगद एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 191/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(1) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र यादव, नेतराम पैकरा प्रधान आरक्षक मुक्ति तिर्की, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, जानकी राजवाड़े, राजेंद्र सिंह, रामप्रसाद, श्याम सुन्दर शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!