शौचालय निर्माण को लेकर घर में घुसकर हुई मारपीट में सभी 5 आरोपी गिरफ्तार, हत्या का प्रयास का मामला, पीड़ित के पिता गंभीर
August 9, 2024थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 9 अगस्त 2024/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम के मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राजेश कुमार साकिन पर्री थाना दरिमा द्वारा दिनांक 14/06/24 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 14/06/24 को गोविन्द राम, रामराज एवं अन्य आरोपियों द्वारा प्रार्थी के घर में शौचालय निर्माण के दौरान आकर फावड़ा डंडा एवं टांगी से प्रार्थी के परिवार के सदस्यों के साथ एक राय होकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर चोट कारित किया गया था।
जिससे प्रार्थी के पिता चंदर राम को गंभीर चोट आया था, बाद ईलाज पश्चात आहत का बेडहेड रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण में धारा 307 जोड़ी गई, मामले में अपराध क्रमांक 84/24 धारा 294, 506, 323, 452, 147, 148, 149, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले में पूर्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर 03 आरोपियों मनोहर राम, भीमराज एवं रोहन राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
पुलिस टीम द्वारा मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में शामिल आरोपी गोविन्द राम एवं रामराज की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) गोविन्द राम उम्र 70 वर्ष (02) रामराज उम्र 38 वर्ष दोनों साकिन पर्री खालपारा थाना दरिमा का होना बताये आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ राम, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति कुजूर, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल, शरद राजवाड़े शामिल रहे।