नशे के खिलाफ बड़ी जीत : ड्रग्स के नेटवर्क का भंड़ाफोड़, महिला ड्रग तस्कर का साथी पुरुष गिरफ्तार, बिहार से मंगाए जा रहे थे नशीले पदार्थ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 9 अगस्त 2024/ जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार पैनी नजर रखकर ड्रग तस्करों पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में गत दिवस थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा दौरान पेट्रोलिंग मनेन्द्रगढ़ रोड़ अजिरमा बुधवारी बाजार के पास रोड़ किनारे से मामले की आरोपिया गायत्री सिंह उर्फ सपना पति दिनेश सिंह उम्र 30 वर्ष  निवासी खालपारा थाना श्रीनगर जिला सूरजपुर हा.मु. पूरन कॉलोनी सुभाषनगर गांधीनगर के कब्जे से चैन बंद झोला मे रखे हुए कुल 10512 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं अलग अलग कार्टून डब्बो से कुल 400 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन आरोपिया के कब्जे से जप्त किया गया।

प्रकरण से संबंधित ख़बर – पुलिस की बड़ी कामयाबी : महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार, हजारों नशीले टैबलेट और इंजेक्शन बरामद

आरोपिया से उक्त प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर थाना श्रीनगर जिला सूरजपुर निवासी मो. फरीद उर्फ़ चिंटू के कहने पर उक्त नशीला पदार्थ औरंगाबाद बिहार से लाना बताई थी। आरोपिया के निशानदेही पर मामले में शामिल आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम मो. फरीद उर्फ़ चिंटू उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर थाना श्रीनगर जिला सूरजपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर गत दिवस गिरफ्तार महिला आरोपिया से उक्त नशीला प्रतिबंधित मादक पदार्थ मंगाना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े,आरक्षक अनिल सिंह, ऋषभ सिंह, उमाशंकर साहू, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, विजय सिंह, रामजी खलखो शामिल रहे।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!