अवैध महुआ शराब बनाने वाले अड्डे पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अवैध महुआ शराब के सांथ एक आरोपी को रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 10 अगस्त 2024 / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टुण्डरा पत्थरी सबरिया डेरा में आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए एक शराब कोचिया द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर डम्प किया गया है। इसके साथ ही अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास (लहान) भी भारी मात्रा में रखा गया है, जिसका उपयोग आगे चलकर महुआ शराब बनाने में किया जाएगा।

जिसकी सूचना पर आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को निरीक्षक के.सी.दास, प्रधान आरक्षक पीलाराम, प्रधान आरक्षक नरेश खूंटे, आरक्षक सुजीत तंबोली, आरक्षक रामलाल, आरक्षक मिलन साहू, आरक्षक विजय मिलन एवं महिला आरक्षक उर्मिला एक्का की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर पत्थरी सबरिया डेरा में छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर अवैध महुआ शराब के सांथ आरोपी फूलबाई उर्फ करेहीन उम्र 46 साल निवासी पत्थरी सबरिया डेरा टुण्डरा थाना गिधौरी को पकड़ा गया है। आरोपिया से ₹21,000 मूल्य की 105 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है।

छापा के दौरान पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब पकड़े जाने के डर तथा उसे छुपा कर कहीं रखे होने के अंदेशा पर संपूर्ण स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹1,05,000 मूल्य का 15 क्विंटल महुआ पास (लहान) भी बरामद किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया है। इस प्रकरण में पकड़ी आरोपी फूलबाई के विरुद्ध थाना गिधौरी में अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!