पुलिस की सतर्कता से नाबालिग हरियाणा से बरामद, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चाम्पा, 10 अगस्त 2024/ पुलिस ने बताया कि पीड़िता दिनांक 19.07.2024 को सुबह घर से निकली थी जो शाम तक घर वापस नही आये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 308/ 24 धारा 137(2), बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी एवम अपहृता की पतासाजी हेतु विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी एवं अपहृत बालिका की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना अपहृता बालिका को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 87,64 बीएनएस 04,06 पाक्सो  एक्ट  जोडी गई है।

प्रकरण के आरोपी राज वैष्णव निवासी गंगाजल को घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जिसके द्वारा घटना घटित एवं जुर्म करना स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 10.08.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नीलमणी कुसुम  प्रमोद महार, आरक्षक श्रीकांत सिंह, विवेक सिंह थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!