यातायात नियम तोड़ने वालों को नहीं मिलेगी छूट, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई : ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा, 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
August 11, 2024यातायात पुलिस टीम द्वारा दोनों ओवरलोड हाईवा ट्रक को रिसदा बाईपास बलौदाबाजार में पकडकर की विधिवत कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 10 अगस्त 2024/ पुलिस द्वारा “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 10.08.2024 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया गया है। ओवरलोड वाहनों के सड़क मार्ग में चलने से सड़क दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है तथा इससे सड़क मार्ग को भी काफी नुकसान पहुंचता है।
उक्त बातों को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 10.08.2024 को यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए रिसदा बाईपास बलौदाबाजार में 02 ओवरलोड हाईवा ट्रक को पकड़ा गया है, जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 113,194 MV Act के तहत कार्रवाई करते हुए ₹20,000-20,000 समन शुल्क वसूला गया है। इस प्रकार दोनों ओवरलोड वाहनों हाइवा ट्रक क्र. CG04 PF 8898। हाइवा ट्रक क्र. CG04 PB 2398 पर कार्यवाही कर संयुक्त रूप से ₹40,000 समन शुल्क वसूल किया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमो का पालन करें। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।